महकमा-ए-इत्तिलाआत
(Media Department)
(Media Department)
खलीफ इस महकमे का सबराह मुकर्रर करेगा. टी.वी, रेडीयो, प्रिंट मीडिया, और मुख्तलिफ विडियो कम्पनियों के इकट्ठा किया जाये

तमाम मीडिया को इस्लाम की दावत व इशाअत के लिये इस्तेमाल किया जायेगा ताकि मुआशरे में अफराद की इस्लामी शख्सियत क़ायम की जा सके. यह महकमा एक आम पालिसी अपनाएगा जिस का मक़सद हर लिखने, पडने और सुनने वाले को अन्दरूनी या बैरूनी मुल्क इस्लामी अक़ीदे की तालीम दी जा सके. यह इदारा एक मुहीम का आग़ाज़ करने में अहम किरदार अदा करेगा जिस का मक़सद हमसाया ममालिक को रियासत का हिस्सा बनाना होगा. इस के अलावा ग़ैर-इस्लामी अदयान की ग़लतियाँ और खराबियों को ज़ाहिर करना और इस्लामी खयालात की अज़मत को लोगों पर ज़ाहिर करना, इस मक़सद के लिये महकमा-ए-खारजा के साथ मिल कर काम किया जायेगा, इस के अलावा महकमा-ए-तालीम व सक़ाफत के साथ मिल कर खिलाफत के आग़ाज़ में सक़ाफती इंक़लाब की मुहिम का भी आग़ाज़ करेगा.
0 comments :
Post a Comment