अमरीका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि ईरान और अमरीका के बीच '' सौहार्द्रपूर्ण बातचीत '' हुई है.
मंगल, 31 मार्च, 2009
बी.बी.सी
हिलेरी ने कहा कि ईरान के उप विदेश मंत्री मोहम्मद मेंहदी अख़ूनदज़ादेह और अफग़ानिस्तान में अमरीका के राजदूत रिचर्ड होलब्रूक के बीच बातचीत हुई है.
दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत हेग में अफग़ानिस्तान पर हो रहे एक सम्मेलन के दौरान हुई.
अमरीका ने इस बैठक में ईरान की मौजूदगी का स्वागत किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि अमरीका और ईरान के बीच तनाव में आई कमी की वजह नए राष्ट्रपति ओबामा का बेहतर रवैय्या हो सकता है. इससे पहले ईरान ने अफग़ानिस्तान में क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने संबंधी अमरीकी योजना का सतर्कता से स्वागत किया था.
सम्मेलन ख़त्म होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिलेरी क्लिंटन ने कहा, '' सम्मेलन के दौरान अफग़ानिस्तान के हमारे विशेष प्रतिनिधि होलब्रुक और ईरानी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के बीच अच्छी बातचीत हुई है.''
उन्होंने कहा कि बैठक तय नहीं थी लेकिन होलब्रूक और अख़ूनदज़ादेह इस बात पर सहमत हुए हैं कि वो आने वाले समय में ''संपर्क में रहेंगे''.
हिलेरी का कहना था कि सम्मेलन में ''ईरान की मौज़ूदगी इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में सहयोग मिलेगा.''
अख़ूनदज़ादेह और होलब्रूक के बीच भले ही सौहार्द्रपूर्ण बातचीत हुई हो लेकिन सम्मेलन को संबोधित करते हुए अख़ूनदज़ादेह ने अफग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों की संख्या बढ़ाने की आलोचना की और कहा कि अफग़ानिस्तान की सेना के लिए पैसे खर्च होने चाहिए.
उनका कहना था, ‘‘ किसी भी देश में विदेशी सेना के रहने से स्थिति बेहतर नहीं हुई है और यह तय है कि विदेशी सेनाओं की संख्या बढ़ने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ’’
हालांकि उन्होंने साफ़ किया कि अफग़ानिस्तान में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और देश का विकास से जुड़ी परियोजनाओं का ईरान पूर्ण रुप से समर्थन करेगा और उनमें हिस्सा लेगा.
0 comments :
Post a Comment