महकमा बराऐ कस्टम और तिजारत
(Department for Trade and Custom)
(Department for Trade and Custom)
खलीफा इस महकमे का सरबरा मुकर्रर करेगा। इस का कंट्रोल सरहदी चेक पोस्ट पर होगा. ऐसी अशिया की बरामद पर पाबन्दी होगी जो की उम्मत के लिये अहम है, मसलन फौजी अहमियत की अशिया, ऐसी अशिया पर पाबन्दी नहीं होगी जो किसी शहरी की मिल्कियत है.
यह महकमा आज़ादाना तौर पर काम करेगा और बैनुअक़वामी तिजारत के लिये Hard Currency इकट्ठी करेगा. ऐसे मुल्को को बरआमद की हौसला शिकनी की जायेगी जो Hard Currency इस्तेमाल नहीं करते.
तिजारती तवाज़ुन (balance) परवाह किये बग़ैर ज़्यादा से ज़्यादा Hard Currency इकट्ठी जायेगी. ग़ैर-मुल्कि ताजिरों से मुआमलात उन की शहरियत के मुताबिक़ होंगे. अगर कोई शहरी किसी केनेडियन ताजिर से अशिया खरीदता है तो उन अशया को रियासत में लाने की इजाज़त होगी चाहे वोह अशिया अमरीका या बरतानिया में बनी है क्योंकि यह अशिया केनेडा के ताजिर की मिल्कियत है और केनेडा शरीअत के मुताबिक़ मुसलमानों के साथ हालते जंग में नहीं है.
यह महकमा, महकमा-ए-खज़ाना के साथ राब्ते में रहेगा ताकि मुख्तलिफ टिक्सो और उशर के मुआमलात को देखा जा सके. बैनुल अक़वामी तिजारत पर तमाम पाबन्दियाँ उठाई जायेंगी. तिजारती ताल्लुक़ात की बुनियाद महकमा-ए-खारिजा की दूसरे मुमालिक के साथ मुआहिदों पर होगी. ग़ैर-मुल्कि ताजिरों पर उतने ही टेक्स लगाये जायेंगे जितने उन के ममालिक हमारे ताजिरों पर लगाते है. इन टेक्सों की बुनियाद भी मुख्तलिफ ममालिक से साथ ताल्लुक़ात और मुआहिदों पर होगी. यह महकमा इस लिये महकमा-ए-खज़ाना और महकमा-ए-खारिजा के साथ मिल कर काम करेगा.
0 comments :
Post a Comment