महकाम बराऐ ट्रांसपोर्ट और मवासलात
(Department for Transport and Communication)
(Department for Transport and Communication)
खलीफा इस इदारे का सरबराह मुक़र्रर करेगा. जिस का तजुर्बेकार और क़ाबिल होना बहुत ज़रूरी है. इस महकमे का काम मौजूदा वज़ारत की तर्ज़ पर ही होगा। करप्शन और दूसरी खराबियाँ दूर की जायेगी मसलन मर्द और ख़वातीन का मेल जोल. पेचीदा कार्यवाहियाँ और तरीक़ेकार को तबदील किया जायेगा.
यह महकमा मक़ामी हुकूमतों के साथ मिल कर काम करेगा ताकि अवाम को बेहतर सहूलियात फराहम की जा सके. बिजली और टेलीफोन लाइंस बिछाने और कनेक्शन फीस खत्म कर दी जायेगी. और इसी तरह सालाना टेक्स भी खत्म कर दिये जायेंगे.
0 comments :
Post a Comment