पाकिस्तान में अंदर घुसकर हमला करेगा अमेरिका
रायटर्स, 1 अप्रैल, 2009
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके सुरक्षा सलाहकार अल-कायदा और तालिबानी उग्रवादियों के सफाए को लेकर जारी आभियान को पाकिस्तान के कबायली क्षेत्रों से आगे ले जाने पर विचार कर रहे हैं।
‘ न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने कहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान मामलों पर व्हाइट हाउस को भेजी गई हाल ही की दो रिपोर्टों में कहा गया है कि तालिबान का खात्मा करने के लिए अन्य क्षेत्रों में इस अभियान को बढ़ाए जाने की जरूरत है, क्योंकि तालिबान के कई शीर्ष आतंकवादी अब पुराने क्षेत्रों को छोड़कर क्वेटा शहर की तरफ चले गए हैं।
समाचार-पत्र ने ओबामा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी ‘ सीआईए’ द्वारा संचालित ‘ ड्रोन’ विमान हमले अभी तक जनजातीय क्षेत्रों तक ही सीमित हैं और इन्हें कभी भी ब्लूचिस्तान की तरफ नहीं बढ़ाया गया है। यह प्रांत पाकिस्तानी केन्द्रीय सरकार के अधीन है।
कुछ अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि जनजातीय क्षेत्रों में किए गए अमेरिकी विमान हमलों से तालिबानी नेता एवं अल-कायदा उग्रवादी क्वेटा की तरफ भाग गए हैं।
उधर, पाकिस्तान इन मिसाइल हमलों का यह कहकर विरोध कर रहा है कि यह न केवल उसकी संप्रभुता पर हमला है बल्कि इससे तालिबानी और अल-कायदा उग्रवादियों की घरपकड़ का मामला खटाई में पड़ जाएगा।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने आज कहा कि वह ‘ न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट से अवगत हैं।
उन्होंने अमेरिकी हमलों को किसी भी लिहाज से उचित नहीं बताते हुए कहा कि सिर्फ इनसे नुकसान हुआ है और ये लोगों की भावनाओं के अनुकूल नहीं है।
समाचार-पत्र ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने अधिक ब्यौरा देने से मना कर दिया लेकिन इतना ही कहा, “ राष्ट्रपति ने हमसे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बारे में समीक्षा रिपोर्ट तैयार करने को कहा था और अभी भी हम उसे अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं” ।
0 comments :
Post a Comment