➡ सवाल नं. (49): क्या खिलाफत में स्वतंत्र मीडिया होगा?
हाँ, मीडिया को तमाम मुद्दो पर बेहस और चर्चा करने की पूर्ण आज़ादी होगी, मगर सिर्फ राज्य की उस मर्यादा में जो इस्लाम ने तय किए हैं।
➡ सवाल नं. (50): खिलाफत में फिल्मों और मनोरंजन के साथ क्या मामला होगा?
✔ इस्लाम में मनोरंजन जायज़ है अगर उसमें मौजूद मवाद शरीअत के उसूलों के खिलाफ नही है। तमाम प्रकार का मीडिया और मनोरंजन इस्लामी क़वानीन की मर्यादा और अख्लाक़ (नैतिकता) के अनुसार ही होंगे। आज की मुस्लिम दुनिया के हुक्मराँ तबक़े को वैश्यावृति, जुएँबाज़ी और शराबखौरी के बग़ैर जीना सीखना होगा।
0 comments :
Post a Comment